सात समुंदर पार भी विदेशियों पर छाया उत्तराखंड के पारंपरिक गहने और गढ़वाली टोपी का जादू
- हरिद्वार में आयोजित देवभूमि रजत उत्सव में लगाए गए स्टॉल में टिहरी के कीर्ति नगर ब्लॉक से पहुंचे घड़ियाल देवता स्वयं सहायता समूह की ओर से उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े पारंपरिक परिधान को लेकर कार्य कर रहा है। - सहायता समूह की ओर से उत्तराखंड की दुल्हन के गहने और उत्तराखंड की टोपी बनाई जाती है - गहनों में जैसे कनफुल, मांग टीका, गुला बंद, पहाड़ी नथ, मंगलसूत्र बनाए जाते हैं, वहीं इसके साथ उत्तराखंडी टोपी के रूप में गढ़वाली-कुमाऊनी टोपी, हैंडमेड वूलन और कॉटन की टोपी भी बनाई जाती हैं। - पहाड़ी ज्वेलरी को दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ के अलावा अमेरिका, दुबई, चीन, सिंगापुर, इटली और भारत के अलग-अलग राज्यों से उत्तराखंड की टोपी और पहाड़ी गहनों की ऑर्डर लगातार मिलते हैं। नोट : समूह में पहुंचे विनोद असवाल की बाईट ने
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Oct 31, 2025, 19:29 IST
 
सात समुंदर पार भी विदेशियों पर छाया उत्तराखंड के पारंपरिक गहने और गढ़वाली टोपी का जादू #SubahSamachar
