नोएडा में महिला शक्ति संवाद... दहेज प्रथा खत्म करने के लिए महिलाओं को खुद ही आना होगा आगे
दहेज प्रथा की शुरूआत हमारे घर से ही होती है। यदि समाज से दहेज प्रथा खत्म करनी है तो अपने ही घर में बेटियों को आवाज उठानी होगी और इसकी शुरुआत अपने आप से करनी होगी। इसके साथ ही बेटों को भी आगे आकर दहेज प्रथा के खिलाफ लड़ना होगा और अपने परिवार का साथ देने की बजाये उन्हें समझाना होगा। यह बातें मंगलवार को सेक्टर 59 स्थित अमर उजाला कार्यालय में आयोजित 'महिला शक्ति संवाद' के दौरान ग्रेटर नोएडा की महिलाओं ने कही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:25 IST
नोएडा में महिला शक्ति संवाद दहेज प्रथा खत्म करने के लिए महिलाओं को खुद ही आना होगा आगे #SubahSamachar