VIDEO: मैनपुरी में बड़ा हादसा, रजवाहे में नहाने नहाने गए छह बच्चे डूबे; पांच को बचा लिया

बरनाहल-थाना क्षेत्र के ग्राम दलेल नगर में 6 बच्चे नगला बड़ी स्थित रजवाहे में नहाने गए थे जिसमें एक बच्चा अर्पित पैर फिसलने की वजह से डूब गया इलाज को ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। ग्रामीण चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर दौड़ पड़े और पांच बच्चों को बचा लिया पांचो बच्चे बहुत घबराए हुए हैं। बहुत मुश्किल से दो बच्चों कृष्णा रितिक कैमरे के सामने आए और पूरी घटना को बताया। अर्पित का पोस्टमार्टम होने जिला मुख्यालय गया हुआ है वापस आने पर गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अर्पित के बाबा अनार सिंह ने रुधे गले से घटना को बताया मौके पर महिलाओं की चीख पुकार मची हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 13:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: मैनपुरी में बड़ा हादसा, रजवाहे में नहाने नहाने गए छह बच्चे डूबे; पांच को बचा लिया #SubahSamachar