मोगा में नशा छुड़ाओ केंद्र में व्यक्ति की मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान

मोगा जिले के गांव चंडिक में मैरिज पैलेस की आड़ में बिना मंजूरी व लाइसेंस के चल रहे नशा छुड़ाओ केंद्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव बुक्कन वाला निवासी जसपाल सिंह के रूप में हुई है। उसके सिर पर चोट के निशान मिले हैं। जसपाल सिंह की पत्नी मनदीप कौर ने बताया कि जसपाल सिंह शराब का आदी था। 4 जून को उसने इंटरनेट पर सर्च किया तो गांव चंडिक में नशा छुड़ाओ सेंटर के संचालक इंद्रजीत सिंह का मोबाइल नंबर मिला। उससे संपर्क किया गया तो वह गाड़ी लेकर जसपाल सिंह को लेने घर आ गया। उन्होंने 2500 गाड़ी का किराया और 20 हजार रुपये सेंटर में दाखिल करने के लिए गूगल पे से दिए थे। 20 जुलाई को मनदीप पति से मिलने सेंटर पहुंचीं, लेकिन संचालक ने मिलने नहीं दिया। मंगलवार दोपहर जब वह रिश्तेदारों के साथ पति को लेने गई तो काफी देर तक गेट बंद रहा। बाद में जब गेट खोला गया तो जसपाल का शव सेंटर के हॉल में पड़ा मिला। मनदीप कौर ने आरोप लगाया कि नशा छुड़ाओ केंद्र के संचालक इंद्रजीत सिंह और उसके बेटे सुरेंद्र सिंह ने उनके पति की पीट-पीटकर हत्या की उनके शरीर में काफी चोट के निशान हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मोगा में नशा छुड़ाओ केंद्र में व्यक्ति की मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान #SubahSamachar