VIDEO : प्रतिष्ठानों पर लिखना होगा मैनेजर का नाम, मुजफ्फरनगर के महंत यशवीर महाराज बोले-सीएम योगी का 'धन्यवाद'

मुजफ्फरनगर जनपद के योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में खाद्य पदार्थ की दुकानों पर मालिक संचालक और कर्मचारीयों का नाम लिखने का आदेश उत्तर प्रदेश सरकार ने लागू कर दिया है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने सनातन धर्म के लोगों का धर्म भ्रष्ट होने से बचा लिया है। हम लगातार एक वर्ष से मुजफ्फरनगर की भूमि से आवाज उठा रहे थे और आन्दोलन कर रहे थे कि गैरसमुदाय के द्वारा बड़ी संख्या में हिन्दू देवी देवताओं के नाम से या भ्रमित नाम से होटल, ढाबे, चाय, फल-सब्जियों की दुकान चलायी जा रही थी। ऐसे लोग नाम बदलकर अपने प्रतिष्ठान चलाकर हिन्दुओं की खाद्य वस्तुओं में थूक, मूत्र आदि मिलाकर परोस रहे थे। ऐसे आरोपियों को कठोर सजा मिले और रासुका जैसी सख्त धाराओं में मुकदमा हो। उन्होंने कहा कि मेरा हिन्दुओं से भी आह्वान है कि अब योगी जी ने तो पूरे प्रदेश में नाम अनिर्वाय कर दिया है, तो आपका भी कर्तव्य है कि आपके क्षेत्र में जो भी मुसलमान अपने होटल-ढाबे जूस, फल सब्जियों की दुकान पर नाम नहीं लिखता, उनके सामने धरना प्रदर्शन करो और उन्हें नाम लिखने के लिए बाध्य कर दो। जहां हमारी आवश्यकता पडे़ हम आन्दोलन में पूरा सहयोग करेंगे। आप सभी इस लड़ाई को मजबूती से लड़ें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 16:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


प्रतिष्ठानों पर लिखना होगा मैनेजर का नाम, मुजफ्फरनगर के महंत यशवीर महाराज बोले-सीएम योगी का 'धन्यवाद' #SubahSamachar