Mandi: बालीचौकी भी सराज का हिस्सा, यहां क्यों नहीं भेजी जा रही राहत, जानें किसने उठाया सवाल
गाड़ागुशैनी से बीडीसी के पूर्व सदस्य राजू ठाकुर ने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बालीचौकी क्षेत्र से कांग्रेस के नेता विजय पाल सिंह, प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर उनके क्षेत्र में आई आपदा को लेकर अनदेखी के आरोप लगाए हैं। आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राजू ठाकुर ने कहा कि जब सराज के थुनाग और आसपास के क्षेत्रों में आपदा आई तो वहां पर जयराम ठाकुर के नाम पर बहुत से मददगार पहुंचे। वहां प्रभावितों को चैक भी बांटे गए और राहत सामग्री भी। लेकिन अब सराज के दूसरे भाग बालीचौकी के क्षेत्र में जो आपदा आई है तो यहां पर प्रभावितों की अनदेखी की जा रही है। जयराम ठाकुर यहां आपदा प्रभावितों से मिलने के लिए तो आ रहे हैं लेकिन उन्हें सिर्फ सांत्वना ही दे रहे हैं। चैक या अन्य राहत सामग्री यहां के प्रभावितों को नहीं दी जा रही है। वहीं, बालीचौकी क्षेत्र से कांग्रेस के नेता विजय पाल सिंह ने भी इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। राजू ठाकुर ने कहा कि बालीचौकी वाला हिस्सा भी सराज के तहत ही आता है और यहां सबसे ज्यादा मतदाता हैं। राजू ठाकुर ने कहा कि बालीचौकी क्षेत्र में सड़कें टूट गई हैं, बिजली, पानी और संचार की कोई सुविधा नहीं है। यहां तक कि राशन की भी किल्लत होने लग गई है। प्रशासन से जब मदद मांगी जा रही है तो प्रशासन भी मशीनरी या बजट न होने का हवाला देकर आनाकानी कर रहे हैं। पिछले कल ही सिर्फ पंचायत पंचायतों में बिजली आई है जबकि बाकी क्षेत्रों में बिजली की कोई सुविधा नहीं है। बीमारों और गर्भवती महिलाओं को अस्पतालों तक आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन्होंने सरकार और प्रशासन से यहां जल्द से जल्द राहत भेजने की गुहार लगाई है। इस मौके पर उनके साथ सराज क्षेत्र निवासी पवन और एडवोकेट पवन भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 15:01 IST
Mandi: बालीचौकी भी सराज का हिस्सा, यहां क्यों नहीं भेजी जा रही राहत, जानें किसने उठाया सवाल #SubahSamachar