Mandi: बहाल हुआ चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे, फिर धोखा दे गई केएमसी कंपनी, नहीं पहुंची मशीनरी

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को आज सुबह 10 बजे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। लेकिन हाईवे को बहाल करने में केएमसी कंपनी ने फिर धोखा दे दिया। स्थानीय ठेकेदार की मशीनरी से पंडोह डैम के पास गिरे मलबे को हटाया गया तब जाकर यहां हाईवे बहाल हो सका और वाहनों को गुजारा जा सका। स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों में इस बात को लेकर भारी रोष है। ग्राम पंचायत हटौण के उप प्रधान लोक सिंह ने बताया कि जब हाईवे बंद था तो केएमसी कंपनी की मशीनरी आई। थोड़ा सा मलबा हटाया और आगे चली गई। छोटे वाहनों के लिए तो सड़क खुल गई थी लेकिन बड़े वाहन यहां से गुजर नहीं सकते थे। इतने में सेना का काफिला भी यहां फंस गया था। लोक सिंह के अनुसार मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी चेत राम ने स्थानीय ठेकेदार से मशीनरी भेजने का आग्रह किया जिसके बाद मलबा हटाकर इसे यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल किया जा सका। लोक सिंह ने कहा कि जब यहां सारे रख रखाव का काम केएमसी कंपनी का है तो फिर कंपनी अपने दायित्वों का निर्वहन क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि वे कल इस संदर्भ में डीसी मंडी से मिलकर कंपनी प्रबंधन की शिकायत करके उचित कार्रवाई की मांग उठाएंगे। बता दें कि पंडोह से औट के बीच बहुत से स्थानों पर लैंडस्लाइड के कारण हाईवे धंसा है और यहां एक तरफा यातायात ही जारी है। इस कारण इस पूरे पैच में वाहनों को गुजारने में लंबा समय लग रहा है जिस कारण लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ मंडी से कुल्लू वाया कटौला होकर जाने वाला वैकल्पिक मार्ग कन्नौज के पास अभी भी बंद पड़ा हुआ है। कन्नौज के पास सड़क काफी ज्यादा धंस गई है जिसके चलते इसकी बहाली में अभी समय लग सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 12:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Mandi: बहाल हुआ चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे, फिर धोखा दे गई केएमसी कंपनी, नहीं पहुंची मशीनरी #SubahSamachar