Mandi: मिड डे मील वर्करों का शोषण कर रही है सरकार- सीटू
सीटू से संबद्ध मिड डे मील वर्कर्स यूनियन मंडी जिला कमेटी की बैठक आज कॉमरेड तारा चंद भवन मंडी में जिला प्रधान बिमला देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीटू के प्रधान भूपेंद्र सिंह, उपप्रधान गुरदास वर्मा, महासचिव राजेश शर्मा सहित 30 सदस्य शामिल हुए। बैठक में हिमाचल सरकार द्वारा मिड डे मील वर्करों को साल में केवल दस महीने का वेतन देने और छुट्टियाँ न देने की नीति का विरोध किया गया। यूनियन ने मांग की कि वर्करों को बारह महीने का वेतन, पे स्लिप और समय पर भुगतान दिया जाए। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पिछले 15 वर्षों से मिड डे मील वर्करों का मानदेय नहीं बढ़ा रही है। यूनियन ने यह भी मांग की कि स्कूल बंद या मर्ज होने पर वर्करों को अन्य पदों पर समायोजित किया जाए और उन्हें न्यूनतम वेतनमान दिया जाए। इन मांगों को लेकर 26 नवंबर को उपमंडल स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 14:15 IST
Mandi: मिड डे मील वर्करों का शोषण कर रही है सरकार- सीटू #SubahSamachar
