Mandi: सोलर प्लांट भूस्खलन की जड़ में आया, खतरा
स्नोर घाटी की ग्राम पंचायत फर्श में एक सोलर प्लांट भूस्खलन की चपेट में आ गया है। इससे प्लांट पर खतरा मंडरा गया है। उपप्रधान देव राज ने बताया कि सोलर प्लांट क्षतिग्रस्त हुआ है। उधर, नगवाईं में तनारू नाले में मलबा आने से कई घरों में पानी व घुस गई है। नगवाईं में कुछ मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी का नेटवर्क भी ठप हो गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 20:03 IST
Mandi: सोलर प्लांट भूस्खलन की जड़ में आया, खतरा #SubahSamachar