Mandi: पंडोह में माता त्रिपुरी भैरवा मेले के पांचवें दिन कबड्डी में युवाओं का दिखा जोश

पंडोह में चल रहे माता त्रिपुरी भैरवा मेले के पांचवें दिन खेल गतिविधियों के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं का जोश और उत्साह देखने लायक था। प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग की टीमों के मैच करवाए गए। जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडी के प्रसिद्ध व्यवसायी व ठाकुर ज्वेलर्स के मालिक उमेश ठाकुर ने किया। वहीं सीनियर वर्ग की शुरुआत लीला प्रकाश और पवन सकलानी द्वारा की गई। कबड्डी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कुल 5 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला भैरव टीम सप्रेई और धुआं देवी टीम के बीच खेला गया, जिसमें सप्रेई की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 अंकों से जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया। वहीं सीनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में अब तक 9 टीमों ने भाग लिया है। वीरवार शाम तक खेले गए मुकाबलों के बाद फाइनल मुकाबला शुक्रवार शाम को प्रस्तावित है। आयोजकों के अनुसार शुक्रवार सुबह तक सीनियर वर्ग में और टीमें शामिल हो सकती हैं, जिससे मुकाबला और अधिक रोचक होने की संभावना है। कबड्डी मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मैदान में पहुंचे, जिनमें युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों का खासा उत्साह देखा गया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सफल संचालन के लिए सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है। मेला कमेटी के अध्यक्ष व स्योग पंचायत की प्रधान वीना महंत व उपप्रधान फतेह ने आये हुए सभी मुख्यातिथियों को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया। आये हुए मुख्यातिथियों ने भी इस मोके पर सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया और खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 18:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Mandi: पंडोह में माता त्रिपुरी भैरवा मेले के पांचवें दिन कबड्डी में युवाओं का दिखा जोश #SubahSamachar