Mandi: जोनल अस्पताल मंडी में बाल रोग विशेषज्ञों के पद खाली, डेपुटेशन के सहारे चल रही ओपीडी

जोनल अस्पताल मंडी में पिछले एक महीने से भी अधिक समय से बाल रोग विशेषज्ञों के पद खाली चल रहे हैं। यहां तीन बाल रोग विशेषज्ञ तैनात थे, लेकिन उनमें से कुछ की प्रमोशन हो गई और कुछ हायर स्टडी के लिए चले गए। जिसके चलते अब बाल रोग विशेषज्ञ के सभी पद खाली हो गए हैं। बाल रोग विशेषज्ञ की ओपीडी के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है और आईपीडी भी पूरी तरह से खाली चल रही है। अस्पताल प्रबंधन ने अस्थाई तौर पर ओपीडी के संचालन के लिए सिविल अस्पताल गोहर में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ को सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को यहां सेवाएं देने के लिए डेप्यूट किया है। इसके अलावा एक मेडिकल ऑफिसर को भी बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल का जिम्मा सौंप रखा है। बाल रोग विशेषज्ञ न होने का असर गायनी ओपीडी और आईपीडी पर भी देखने को मिल रहा है। यहां डिलिवरी और सर्जरी के मामलों में काफी कमी आ गई है। क्योंकि पैदा होने वाले नवजात को किसी भी परिस्थिति में नेरचौक मेडिकल कॉलेज रैफर करना पड़ रहा है जिससे प्रसूता महिलाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। उधर, जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डा. दिनेश ठाकुर ने बताया कि बाल रोग विशेषज्ञों की कमी को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इन पदों को भर दिया जाएगा। जब तक स्थाई डॉक्टर तैनात नहीं हो जाते, तब तक अस्थाई तौर पर डॉक्टरों की तैनात की गई है ताकि ओपीडी और अन्य सेवाओं को बहाल रखा जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 11:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Mandi: जोनल अस्पताल मंडी में बाल रोग विशेषज्ञों के पद खाली, डेपुटेशन के सहारे चल रही ओपीडी #SubahSamachar