Chamba: वायुसेना के हेलिकाप्टर से एयरलिफ्ट किए भरमाैर में फंसे मणिमहेश यात्री व लंगर समिति सदस्य
भरमौर में फंसे श्रद्धालुओं को जिला मुख्यालय चंबा पहुंचाने के लिए शनिवार को भी वायुसेना के हेलिकाप्टर ने उड़ान भरी। हेलिकाप्टर के जरिये हरियाणा समेत अन्य राज्यों से यात्रा पर आए श्रद्धालु और लंगर समिति के सदस्य भरमौर में फंस गए थे। शुक्रवार को मौसम साफ होने पर चिनूक हेलिकाप्टर के जरिये भी श्रद्धालुओं को भरमौर से चंबा एयरफिफ्ट किया गया। इसी कड़ी में शनिवार को हेलिकाप्टर के जरिये श्रद्धालुओं को निकालने का क्रम जारी रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 09:51 IST
Chamba: वायुसेना के हेलिकाप्टर से एयरलिफ्ट किए भरमाैर में फंसे मणिमहेश यात्री व लंगर समिति सदस्य #SubahSamachar
