निमोनिया की चपेट में कई मवेशी, एक की मौत, पशु चिकित्सक ने बचाव के तरीके बताए
बारिश के मौसम में पशुओं में निमोनिया बीमारी का प्रकोप है। निमोनिया से ग्रसित मवेशी दम तोड़ रहे हैं। पशु चिकित्सक डॉ. लाल प्रताप का कहना है कि इस बीमारी से बचने के लिए पशुओं को सूखे और साफ-सुथरे आवास में रखें, गीला और फफूंद लगा भूषा चारा खिलाने से बचें। टीकाकरण जरूर करवाएं। मवेशी में अनमन जैसे लक्षण दिखे तो पशु चिकित्सक से संपर्क करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:40 IST
निमोनिया की चपेट में कई मवेशी, एक की मौत, पशु चिकित्सक ने बचाव के तरीके बताए #SubahSamachar