भूस्खलन की चपेट में आए कई मकान, चिनैनी के लोग मंदिर की सराय में लेने को मजबूर हुए शरण

चिनैनी सब डिवीजन के अंतर्गत पंचायत सत्यालता के वार्ड नंबर एक में भूस्खलन के कारण कई मकान भूस्खलन की जद में आने के कारण स्थानीय लोग परेशान है जिन्होंने अपना घर छोड़कर कभी स्कूल तो कभी रिश्तेदारों के घर और अब चिनैनी मुक्तेश्वर महादेव मंदिर की सराय में आश्रय लिए हुए हैं और प्रशासन से मांग उठा रहे हैं कि उनकी तरफ भी ध्यान दिया जाए क्योंकि बच्चों तथा पूरे परिवार सहित वह परेशान है तथा उनकी ओर विशेष ध्यान दिए जाने की मांग उठाई गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 15:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भूस्खलन की चपेट में आए कई मकान, चिनैनी के लोग मंदिर की सराय में लेने को मजबूर हुए शरण #SubahSamachar