Delhi Blast: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- दिल्ली की घटना बेहद अफसोसनाक, इसकी गहनता से हो जांच

दिल्ली धमाके में निर्दोष लोगों की मौत पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने दुख जताया है। जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि ये बेहद दुखद घटना है। इसकी गहनता के साथ जांच की जानी चाहिए। इस बात का भी पता लगाया जाना चाहिए कि कौन सी ऐसी ताकतें हैं, जो भारत के अंदर या भारत के बाहर से इस तरह की हरकत कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों या संगठनों तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। मौलाना ने धमाके में मारे गए निर्दोष लोगों के परिवार के प्रति हमदर्दी जताई। मौलाना ने कहा कि सभी धर्म के धर्मगुरुओं को मिलजुलकर आतंकवादी और कट्टरपंथी विचारधारा के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चलाना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 16:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Delhi Blast: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- दिल्ली की घटना बेहद अफसोसनाक, इसकी गहनता से हो जांच #SubahSamachar