फतेहपुर की घटना पर मौलाना शहाबुद्दीन बोले- यह माहौल खराब करने की साजिश, आरोपियों पर हो कार्रवाई
फतेहपुर जिले में विवादित स्थल में घुसे हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने तोड़फोड़ की कोशिश की, जिससे वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है। कहा कि अगर किसी को आपत्ति थी तो कोर्ट जाना चाहिए था, लेकिन हिंदू महासभा के लोगों ने कानून हाथ में लेकर माहौल खराब करने की साजिश रची है। शहाबुद्दीन रजवी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 15:28 IST
फतेहपुर की घटना पर मौलाना शहाबुद्दीन बोले- यह माहौल खराब करने की साजिश, आरोपियों पर हो कार्रवाई #SubahSamachar