VIDEO : ग्रेटर नोएडा में स्वास्थ्य कैंप में दवाइयां खत्म, कूड़ा निस्तारण नहीं करने पर दो लाख का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में दूषित पानी के पीने से बीमार होने वाले निवासियों की जांच के लिए बुधवार को बिसरख सीएचसी की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। निवासियों का आरोप है कि तय समय से पहले ही स्वास्थ्य शिविर खत्म हो गया। वहीं वहीं, सोसाइटी में वॉटर टैंक की सफाई का कार्य ठीक से नहीं होने पर महिलाओं ने विरोध दर्ज कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि पानी की टंकी के पास छिपकली से लेकर अन्य कीड़े मौजूद थे, जिसकी शिकायत मेंटेनेंस प्रबंधन से की है। वहीं प्राधिकरण की टीम ने फिर से सोसाइटी में जांच की है। कूड़ा निस्तारण नहीं करने पर दो लाख का जुर्माना लगाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 21:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ग्रेटर नोएडा में स्वास्थ्य कैंप में दवाइयां खत्म, कूड़ा निस्तारण नहीं करने पर दो लाख का जुर्माना #SubahSamachar