Meerut: किसान को मृत घोषित कर बंद किया बांड, समिति पहुंचा तो हुई जानकारी

दौराला सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड दौराला में गहलता गांव निवासी किसान शीलारामपाल को मृतक घोषित कर बांड बंद कर दिया। शुक्रवार को शीलारामपाल समिति में पहुंचे और बांड बंद किए जाने का कारण पूछा तो वह दंग रह गए। किसान को जिंदा देख समिति सचिव ने तत्काल बांड चलवाने का आश्वासन दिया। गन्ना समिति दौराला की किनौनी शुगर मिल क्षेत्र गहलता गांव निवासी किसान शीलारामपाल बिजनौर ब्लॉक से एडीओ एग्रीकल्चर पद से सेवानिवृत्त है। किसान ने बताया कि सहकारी गन्ना समिति दौराला में उसका गन्ना पर्ची बांड संख्या 339 और गांव संख्या 5031 है। समिति सुपर वाइजर ने उन्हें मृतक बताकर उनका बांड बंद कर दिया। बांड होने के कारण उनके पास पर्ची नहीं पहुंची, जिस कारण खेत में गन्ने की छिलाई नहीं हो सकी। गन्ने की छिलाई नहीं होने के कारण गेहूं की बुवाई भी देरी से होगी। शुक्रवार को वह पर्ची क्यों नहीं आ रही इस कारण को जानने के लिए समिति पहुंचे। समिति पहुंचने पर उन्हें जानकारी हुई कि उन्हें मृतक घोषित कर उनका बांड बंद कर दिया गया था। उन्होंने समिति सचिव प्रदीप यादव से मिलकर मामले की शिकायत की, जिस पर सचिव भी हैरान रह गए। उन्होंने सचिव को आश्वासन दिया कि उनका बांड तत्काल चलाया जाएगा औ पर्ची भेज दी जाएगी। सचिव का कहना है कि कर्मचारी को बुलाकर बांड खुलवाने के आदेश दिए गए है, जल्द पर्ची किसान को भेज दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 15:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: किसान को मृत घोषित कर बंद किया बांड, समिति पहुंचा तो हुई जानकारी #SubahSamachar