Meerut:कमिश्नरी भारतीय किसान यूनियन टिकैत के धरने में शामिल होने निकले किसान
मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र में किसान सोमवार को बड़ी संख्या में कमिश्नरी पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के धरने में शामिल होने के लिए रवाना हुए। कार्यकर्ता विभिन्न गांवों से ट्रैक्टर-ट्रॉली, बाइक और अन्य वाहनों पर सवार होकर भूनी टोल पर एकत्र हुए। किसानों ने टोल पर पहुंचकर एकजुटता का परिचय दिया और नारेबाजी करते हुए धरना स्थल के लिए प्रस्थान किया। किसान नेताओं का कहना है कि यह आंदोलन उनकी मांगों और अधिकारों की लड़ाई है, जिसमें क्षेत्र के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। धरना स्थल पर किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग दोहराई। नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 12:00 IST
Meerut:कमिश्नरी भारतीय किसान यूनियन टिकैत के धरने में शामिल होने निकले किसान #SubahSamachar