Meerut: मखदुमपुर मेले में दिखेगी रौनक, लाखों की संख्या में श्रद्धालु करेंगे स्नान

मेरठ के हस्तिनापुर के मखदुमपुर में लगने वाला गंगा मेले का उद्घाटन विधि विधान से गंगा आरती के साथ हो गया। जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमामि गंगे प्रोजेक्ट ने मखदुमपुर घाट को भी अपनी नई पहचान दी है, जिसमें लगने वाले मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और इसकी रौनक अलग ही होती है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि मखदुमपुर मेले को लगातार लोगों का प्यार मिल रहा है। उन्होंने इस बार चार लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान जताते हुए कहा कि जिला पंचायत की ओर से पूरी व्यवस्था है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 15:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: मखदुमपुर मेले में दिखेगी रौनक, लाखों की संख्या में श्रद्धालु करेंगे स्नान #SubahSamachar