Meerut: पुलिस ने 10 लाख की कीमत के अवैध पटाखे किए बरामद, दूसरे जिलों से लाकर मेरठ में किए जा रहे थे स्टॉक

मेरठ में बड़ी मात्रा में दूसरे जिलों से पटाखे लाकर मेरठ में अवैध तरीके से स्टॉक किए जा रहे थे, जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि आरोपी हापुड़, काशीपुर और कई अन्य जिलों से पटाखे मंगवाकर बड़ी संख्या में मेरठ में स्टॉक करते थे, जिनकी रेकी करने पर सिविल लाइन थाना पुलिस और सिटी स्वाट टीम ने करीब 10 लाख रुपए की कीमत के अवैध पटाखे बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ में पुलिस ने कई अहम पहलुओं पर जांच शुरू कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 15:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: पुलिस ने 10 लाख की कीमत के अवैध पटाखे किए बरामद, दूसरे जिलों से लाकर मेरठ में किए जा रहे थे स्टॉक #SubahSamachar