Meerut: अचानक अनार बना बम, पति पत्नी के हाथ झुलसे, वीडियो वायरल

मेरठ में दीवाली की रात पति पत्नी साथ में अनार जला रहे थे, इसी दौरान अचानक अनार बम बनकर फट गया, जिससे हल्की आग लगी और दोनों पति पत्नी के हाथ झुलस गए। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। परिजन दोनों को अस्पताल लेकर दौड़े, जहां उपचार के बाद दोनों घर आ गए। पूरी घटना परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर- सेक्टर 5एफ की बताई जा रही है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 18:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: अचानक अनार बना बम, पति पत्नी के हाथ झुलसे, वीडियो वायरल #SubahSamachar