VIDEO: मीट एट आगरा...जूता तैयार करने वाली मशीनें बनीं आकर्षण का केंद्र
अमेरिकी टैरिफ के बीच मीट एट आगरा में 18500 करोड़ रुपये के जूता कारोबार की नींव रखी गई। बीते साल के मुकाबले इस बार विदेशी उद्यमी अधिक आए। जूता, सोल, धागा समेत कई तरह की सामग्री की बुकिंग की। इस दाैरान मशीन से जूता तैयार करने की जानकारी दी गई। बताया गया कि एआई की मदद से मशीन किस तरह जूता निर्माण में मददगार हो सकता है। आगरा मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) के सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में तीन दिवसीय मीट एट आगरा के समापन पर रविवार को उद्यमियों को पुरस्कृत भी किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 17:54 IST
VIDEO: मीट एट आगराजूता तैयार करने वाली मशीनें बनीं आकर्षण का केंद्र #SubahSamachar
