नर्सरी से कक्षा सात तक के मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत
कोपेस्टेट शिक्षा समिति की ओर से नर्सरी से कक्षा सात तक के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कोपेस्टेट शिक्षा सदन जूनियर हाईस्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चेयरमैन विजय कपूर व पूर्व विधायक अजय कपूर ने कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने सभी कक्षाओं के 24 छात्रों को पुरस्कृत किया। उन्होंने बताया कि स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। 2003 में इस विद्यालय की शुरूआत की गई थी। उद्यमियों की मदद से सप्ताह में कम से कम दो बार मिडडे मील भी उपलब्ध कराया जाता है। बलराम नरूला, हरविंदर सिंह लॉर्ड, पंकज गिरधर, अरविंदर सिंह, हरीश इसरानी, नरेश पंजाबी, सतेंद्र मोहन धींगरा, मनोज वोहरा, इंद्रपाल सिंह टोनी, श्यामलाल मूलचंदानी, सुशील मोहन आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 02, 2025, 20:54 IST
नर्सरी से कक्षा सात तक के मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत #SubahSamachar