सपा ने पाले पिल्ली-पिल्ला, जो भौंकते हैं; बलिया में जमकर बरसे मंत्री ओपी राजभर
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। शुक्रवार देर शाम रसड़ा स्थित कार्यालय पर समाजवादी पार्टी पर तंज कसा। कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग पिल्ली-पिल्ला पाल लिए हैं। ये देशी कुत्तों की तरह भौंक रहे हैं। ओमप्रकाश राजभर से जब सवाल पूछा गया कि अखिलेश यादव ने ओमप्रकाश राजभर के मुकाबले सपा सांसद रमाशंकर राजभर को आगे किया है, तो ओपी राजभर ने सपा पर हमला करना शुरू कर दिया। कहा कि एक लोडर होता है जो अपने मालिक की मर्जी से काम करता है, एक लीडर होता है जो अपनी मर्जी से काम करता है। हमारी पार्टी में हर जाति-धर्म के लोग हैं, बोलने के लिए हर कोई आजाद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 09:51 IST
सपा ने पाले पिल्ली-पिल्ला, जो भौंकते हैं; बलिया में जमकर बरसे मंत्री ओपी राजभर #SubahSamachar