एमएसएमई कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री संजीव अरोड़ा
पंजाब कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने भी कार्यक्रम शिरकत की है। मंत्री अरोड़ा ने सभी उद्यमियों और अमर उजाला का धन्यवाद किया, जो समय निकालकर कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा जो सबसे बड़े वीआईपी हैं वह एमएसएमई हैं। क्योंकि ये लोगों के घरों का चूल्हा जलने का काम कर रहे हैं। मंत्री ने राज्यपाल कटारिया से सभी का सहयोग करने की अपील की है। राइट टू बिजनेस एक्ट के तहत अब नया एक्ट पंजाब सरकार ला रही है। इससे एमएसएमई को फायदा होगा। इसके अलावा उन्होंने एमएसएमई इंडस्ट्री को इंसेंटिव देने और पर्यवारण संबंधी समस्याओं से समाधान में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने अखबार में पंजाब में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्रकाशित करने की बात कही, ताकि ज्यादा से ज्यादा एमएसएमई पंजाब में इन्वेस्ट कर सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2025, 14:32 IST
एमएसएमई कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री संजीव अरोड़ा #SubahSamachar