मेडिकल काॅलेज नाहन में विधायक ने किया दो लिफ्ट व पीएचसी का शुभारंभ
विधायक अजय सोलंकी ने गुरुवार को पुराने मेडिकल काॅलेज नाहन में पीएचसी ओपीडी तथा दो लिफ्ट का शुभारंभ किया। इस दौरान सोलंकी ने कहा कि यह नई सुविधा न केवल शहरवासियों को, बल्कि दूरदराज से आने वाले मरीजों को भी तेज, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएगी। मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 1100 से 1200 मरीज इलाज के लिए आते हैं। बढ़ती मरीज संख्या को देखते हुए उनकी सुविधा को प्राथमिकता देते हुए यहां नई ओपीडी की शुरुआत की गई। इसके साथ ही लगभग 65 लाख रुपये की लागत से बनी दो अत्याधुनिक लिफ्टों का भी शुभारंभ किया गया। पहली लिफ्ट ओपीड़ी ब्लॉक में और दूसरी लिफ्ट माइक्रोबायोलॉजी विभाग में स्थापित की गई है। इन लिफ्टों से विशेषकर बुजुर्ग, गंभीर और व्हीलचेयर पर निर्भर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 17:04 IST
मेडिकल काॅलेज नाहन में विधायक ने किया दो लिफ्ट व पीएचसी का शुभारंभ #SubahSamachar