फतेहाबाद: मनरेगा मजदूरों ने प्रदर्शन के बाद सीएम के नाम दिया ज्ञापन

मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम नायब सैनी के नाम एसडीएम टोहाना को ज्ञापन दिया है। इस दौरान यदि उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो 17 अगस्त को नरवाना में होने वाली सीएम की रैली में काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा। प्रधान सतबीर ने बताया कि सड़क, शमशान भूमि, स्कूल, खेल के मैदान, पंचायत घरों, खेतों के कच्चे पक्के रास्ते व नहरी खाल, गांव की फिरनी, सरकारी अस्पताल व कॉलेज, सभी चौपाल, ग्राम सचिवालय, नहरी विभाग व अन्य सरकारी एवं पंचायत भूमि आदि का जंगल की सफाई का कार्य जो सरकार द्वारा बन्द किया गया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों को 100 दिन के काम की गारंटी दी गई है लेकिन कार्य बंद होने से मनरेगा मजदूरो का रोजगार प्रभावित हो रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 12:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद: मनरेगा मजदूरों ने प्रदर्शन के बाद सीएम के नाम दिया ज्ञापन #SubahSamachar