VIDEO: चौराहों पर लगे मक्का मदीना और ईसा मसीह के मॉडल...हिंदू महासभा ने की नगर निगम से मांग
आगरा में कचरे को रिसाइकल कर बनाए गए राम मंदिर को लेकर चल रहे विवाद के बीच अखिल भारत हिंदू महासभा ने एक अनूठी मांग की है। संगठन का कहना है कि जिस तरह शहर के प्रमुख चौराहों पर सौंदर्यीकरण के नाम पर राम मंदिर, भगवान कृष्ण की प्रतिमा, भोलेनाथ एवं डमरू बनाकर लगाए गए हैं। इस तरह से मुस्लिम और ईसाई समाज से जुड़े मॉडल बनाकर चौराहों पर लगाए जाएं। महासभा की मांग है कि नगर निगम मीरा हुसैनी चौराहा मंटोला पर मक्का मदीना और देवी राम हलवाई चौराहा प्रतापपुरा पर चर्च के सामने प्रभु ईसा मसीह की प्रतिमा लगवाएं। संगठन के महानगर अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार भी सबका साथ सबका विकास के साथ सबका विश्वास की बात कहती है, ऐसे में कचरे का उपयोग कर इन मॉडलों को भी स्थापित किया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:13 IST
VIDEO: चौराहों पर लगे मक्का मदीना और ईसा मसीह के मॉडलहिंदू महासभा ने की नगर निगम से मांग #SubahSamachar