मोगा बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपने मांगो को लेकर की हड़ताल, तीन दिन के लिए काम बंद

पंजाब बिजली कर्मचारियों की विभिन्न यूनियनों के संयुक्त मंच ने अपनी लंबित मांगों को लेकर 11 से 13 अगस्त तक राज्यव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इसी के तहत मोगा में भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार से कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। यूनियन नेताओं ने बताया कि 2 जून को बिजली मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि अधिक मुआवजा, ड्यूटी के दौरान घायल कर्मचारियों का पूर्ण उपचार, ठेका कर्मचारियों की स्थायी भर्ती, पुरानी पेंशन की बहाली और वेतन समानता जैसी मांगें लंबे समय से लंबित हैं। हड़ताल में जे.ई., लाइनमैन, क्लर्क समेत विभाग के सभी कर्मचारी शामिल हैं। ऐसे में अगले तीन दिन बिजली आपूर्ति बनाए रखना विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगी और बिजली गुल होने की स्थिति में आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 15:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मोगा बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपने मांगो को लेकर की हड़ताल, तीन दिन के लिए काम बंद #SubahSamachar