मोगा पुलिस की अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पांच लोगों पर केस दर्ज

मोगा जिले की धर्मकोट पुलिस ने अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक पोकलेन मशीन जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार, धर्मकोट थाना क्षेत्र के गांव मंझली में दरिया के किनारे अवैध खुदाई की शिकायत मिलने पर पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई 3 नवंबर की रात जिला माइनिंग अधिकारी गुरजिंदर सिंह, सहायक जिला माइनिंग अधिकारी लवप्रीत सिंह, और जूनियर इंजीनियर-कम-माइनिंग इंस्पेक्टर अनुभव सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में की गई। मौके से टीम ने एक हंडयूई कंपनी की पोकलेन मशीन जब्त की। जांच के दौरान यह पाया गया कि मशीन से दरिया बेड की अवैध खुदाई की जा रही थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 07:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मोगा पुलिस की अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पांच लोगों पर केस दर्ज #SubahSamachar