चमाेली में नंदानगर मार्ग पर आवाजाही हुई मुश्किल, प्रदेश में 260 सड़कें बंद

चमाेली में नंदानगर मोटर मार्ग पर छिड़िया में सड़क खस्ताहाल। उत्तराखंड में लगातार बारिश आफत बनकर बरस रही है। जगह-जगह सड़कें बंद होने से आवाजाही मुश्किल हो गई है। प्रदेश में हो रही बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह मलबा आने से 260 सड़कें बंद हो गई हैं। गढ़वाल मंडल के चमोली जिले में ज्योतिर्मठ-मलारी मार्ग के तमक नाला में पुल बह गया है। जिससे मुख्यालय का सीमावर्ती क्षेत्रों से संपर्क कट गया। वहीं, कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में शेर नाला और सूर्या नाला में पानी के अधिक प्रवाह से हल्द्वानी-चोरगलिया-सितारगंज राज्य मार्ग बाधित है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 15:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चमाेली में नंदानगर मार्ग पर आवाजाही हुई मुश्किल, प्रदेश में 260 सड़कें बंद #SubahSamachar