VIDEO: विरोध के बीच पुष्पांजलि बाग में तीन दर्जन से अधिक चबूतरे और रैंप ध्वस्त
भारी विरोध-प्रदर्शन के बीच नगर निगम ने सोमवार को बूढ़ी का नगला दयालबाग स्थित पुष्पांजलि बाग में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्रवर्तन दल ने तीन दर्जन से अधिक घरों के आगे सड़क घेरकर बनाए गए चबूतरे और रैंप बुलडोजर से ध्वस्त करा दिए। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने बुलडोजर के आगे खड़े होकर विरोध कर कार्रवाई रुकवाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस और प्रवर्तन दल ने सख्ती कर उन्हें साइड कर दिया। बता दें, दो दिन पहले चले अभियान के दौरान निगम ने शिकायत के आधार पर कुछ लोगों के अवैध निर्माण को जमींदोज किया था। हालांकि उस दौरान लोगों ने निगम अधिकारियों पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए आपत्ति जताई थी। इसी के बाद निगम ने अभियान चलाकर सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त करा दिया। अभियान के दौरान अतिक्रमण प्रभारी डॉ. अजय कुमार सिंह, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता टीम के साथ मौजूद रहे। निगम प्रशासन ने साफ किया कि शहर के किसी भी हिस्से में सार्वजनिक मार्गों पर कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 13:29 IST
VIDEO: विरोध के बीच पुष्पांजलि बाग में तीन दर्जन से अधिक चबूतरे और रैंप ध्वस्त #SubahSamachar
