VIDEO : अभूषण हड़पने की चाह में कर दी हत्या, सराफा हत्याकांड का पर्दाफाश- छह पकड़े गए

सराफा सुनील वर्मा हत्याकांड का मोहाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शनिवार को पर्दाफाश कर दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन जानकारी देते हुए बताया कि सर्राफा सुनील की हत्या आभूषण हड़पने के लिए किया गया था। हबीबुल्ला पर हत्या का आरोप लगा था। उसने प्लान बनाकर के वारदात को अंजाम दिया था। उसकी पत्नी वह उसे पहले पकड़ा गया। इसके साथ ही भागते समय मुठभेड़ में चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी ओर से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 08, 2025, 11:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अभूषण हड़पने की चाह में कर दी हत्या, सराफा हत्याकांड का पर्दाफाश- छह पकड़े गए #SubahSamachar