Muzaffarnagar: छात्र उज्जवल राणा की मौत मामले में अंतरिम जमानत प्रार्थनापत्र पर सुनवाई टली, प्राचार्य ने दाखिल किया था पत्र

मुजफ्फरनगर जनपद में छात्र उज्ज्वल राणा की मौत के मामले में आरोपी डीएवी डिग्री कॉलेज बुढ़ाना के प्राचार्य प्रदीप कुमार की ओर से अदालत में दाखिल अंतरिम जमानत प्रार्थनापत्र पर सुनवाई टल गई है। जिजा जज ने अगली सुनवाई के लिए 29 नवंबर नियत की। परिजन भी मामले में कलक्ट्रेट पहुंचे। आरोपी प्राचार्य की ओर से अपने अधिवक्ता के माध्यम से सेशन न्यायालय में प्रार्थनापत्र दाखिल किया गया था। सुनवाई शुक्रवार को होनी थी। मामले की जानकारी मिलते ही परिजन, सैंकड़ों छात्र-छात्राएं और भाकियू अराजनैतिक के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक कलक्ट्रेट में पहुंच गए। अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में अंतरिम जमानत प्रार्थनापत्र का विरोध किया गया। इस पर सुनवाई के लिए 29 नवंबर नियत कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 13:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Muzaffarnagar: छात्र उज्जवल राणा की मौत मामले में अंतरिम जमानत प्रार्थनापत्र पर सुनवाई टली, प्राचार्य ने दाखिल किया था पत्र #SubahSamachar