Muzaffarnagar: चरथावल ब्लॉक में बिजलीघर पर तैनात संविदा कर्मचारी की एलटी लाइन की चपेट में आने से मौत, ग्रामीणों का हंगामा
चरथावल ब्लॉक के गांव दूधली बिजलीघर पर तैनात संविदा कर्मचारी जितेंद्र (45) एलटी लाइन की चपेट में आने से मौत, किसान संगठन के नेता मौके पर मौजूद। सोमवार सुबह शटडाउन लेकर बिजलीघर के निकट पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक कर रहा था। अचानक एसएस ने लाइन चालू कर दी। लाइन में करंट आने से खंभे से नीचे गिरने से हुआ हादसा। ग्रामीण उसे मुजफ्फरनगर निजी हॉस्पिटल लेकर गए। लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव की लेकर गांव आ रहे है। बिजलीघर पर भीड़ इकट्ठा हैं। पुलिस मौजूद है। धरने पर एसडीएम सदर और सीओ मौजूद।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 16:51 IST
Muzaffarnagar: चरथावल ब्लॉक में बिजलीघर पर तैनात संविदा कर्मचारी की एलटी लाइन की चपेट में आने से मौत, ग्रामीणों का हंगामा #SubahSamachar