Muzaffarnagar: 22 केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई पीईटी परीक्षा, सख्त चेकिंग के बाद मिला प्रवेश
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कराई जा रही पीईटी परीक्षा मुजफ्फरनगर जिले के 22 केंद्रों पर शांतिपूर्वक शुरू हुई। पुलिस की कड़ी निगरानी और सघन तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश मिला। अभ्यर्थी प्रवेश केंद्रों पर पेपर शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचे। डीएवी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी के प्रवेश पत्र और फोटो आईडी के मिलान के बाद ही प्रवेश दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 12:02 IST
Muzaffarnagar: 22 केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई पीईटी परीक्षा, सख्त चेकिंग के बाद मिला प्रवेश #SubahSamachar
