श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर श्री अकाल तख्त साहिब से नगर कीर्तन का आयोजन

प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने धार्मिक संस्थाओं और संगत के सहयोग से पंज प्यारों के नेतृत्व में नगर कीर्तन का आयोजन किया। अरदास के बाद, सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघबीर सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को स्वर्ण पालकी में सुशोभित किया। नगर कीर्तन के दौरान बड़ी संख्या में संगत ने भाग लिया और अपनी श्रद्धा व्यक्त की। स्कूली बच्चों, बैंड पार्टियों, शबद चौकी जत्थों और गतका पार्टियों ने पूरे उत्साह के साथ नगर कीर्तन में भाग लिया। नगर कीर्तन के मार्ग में संगत ने जल, खाने पीने और लंगर की व्यवस्था की। इसी तरह एक नगर कीर्तन खालसा कालेज से श्री अकाल तख्त साहिब तक आयोयित किया गया। नगर कीर्तन के दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी गुरमुख सिंह, शिरोमणि कमेटी के सदस्य भाई राजिंदर सिंह मेहता, सचिव प्रताप सिंह, बलविंदर सिंह काहलवां, निजी सचिव शहबाज सिंह, श्री हरिमंदिर साहिब के प्रबंधक भगवंत सिंह धंगेरा, उप सचिव जसविंदर सिंह जस्सी, निशान सिंह, मलकीत सिंह , प्रबंधक सतनाम सिंह रियार आदि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। एडवोकेट धामी ने श्रद्धालुओं को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव की बधाई दी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने सिख जगत को प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव की बधाई दी और गुरु साहिब द्वारा दी गई शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया। एडवोकेट धामी ने कहा कि विश्व के सर्वमान्य नेता श्री गुरु नानक देव जी का जीवन मानवता के लिए एक वरदान है। गुरु साहिब ने समानता और एकजुटता का उपदेश देकर मानवता को जाति-पाति के बंधनों से मुक्त किया और शोषितों, वंचितों और वंचितों के लिए आशा और विश्वास का स्रोत बने। उन्होंने प्रभु का नाम जपने, परिश्रम करने और धन का वितरण करने की अपनी शिक्षाओं से विश्व धर्म के इतिहास में एक अनूठा मार्ग प्रशस्त किया। एडवोकेट धामी ने संगत को गुरु साहिब द्वारा दी गई गुरबाणी की शिक्षाओं के अनुसार जीवन जीने की प्रेरणा देते हुए कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि गुरु साहिब द्वारा दिए गए दर्शन को विश्व में फैलाने का प्रयास करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 07:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर श्री अकाल तख्त साहिब से नगर कीर्तन का आयोजन #SubahSamachar