नगर पालिका अध्यक्ष उपचुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच मिश्रिख और महमूदाबाद में मतदान जारी

सीतापुर में महमूदाबाद और मिश्रिख नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक आठ फीसदी मतदान हुआ है। महमूदाबाद में 53 और मिश्रिख में 25 बूथों पर मतदान हो रहा है। महमूदाबाद के 52191 और मिश्रिख के 16790 मतदाता अपना नया अध्यक्ष चुनेंगे। एडीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों निकायों को पांच-पांच सेक्टर में बांटा गया है। साथ ही दो-दो जोन बनाए हैं। शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा। इस दौरान डीएम अभिषेक आनंद , एसपी अंकुर अग्रवाल चुनाव पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं एडीएम नीतीश सिंह, एएसपी उत्तरी आलोक सिंह व अन्य अधिकारी लगातार पर निरीक्षण कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 12:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नगर पालिका अध्यक्ष उपचुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच मिश्रिख और महमूदाबाद में मतदान जारी #SubahSamachar