ऊना: भूस्खलन से नलवाड़ी-तलमेहड़ा सड़क बंद, पैदल सफर तय कर परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थी
उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के तहत पड़ती लवाड़ी-तलमेहड़ा सड़क के मध्य ठठूहं से नलवाड़ी तक बंद होने से बुहाणा, कोकरा, चंबोआ, सरनोटी, खैरिंया के विद्यार्थी परीक्षा देने कई किलोमीटर पैदल ही चलकर तलमेहड़ा स्कूल पहुंचे। वहीं राजकीय महाविद्यालय बंगाणा, आईटीआई सहित अन्य कंप्यूटर सैंटर में भी बच्चे पहुंचे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 11:49 IST
ऊना: भूस्खलन से नलवाड़ी-तलमेहड़ा सड़क बंद, पैदल सफर तय कर परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थी #SubahSamachar