हिसार: एनएचएम कर्मचारियों को चार माह से नहीं मिला वेतन, काले रंग की राखी बंधवा कर जताएंगे विरोध
पिछले चार महीने से वेतन न मिलने से गुस्साए नेशनल हेल्थ मिशन एनएचएम के तहत नियुक्त कर्मचारियों ने वीरवार को जिला नागरिक अस्पताल में नारेबाजी कर विरोध जताया।रक्षाबंधन तक वेतन जारी न होने पर 9 अगस्त को सभी कर्मचारी बहनों से काले रंग की राखी बंधवाएंगे। जिलास्तर पर सिविल सर्जन कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद 11 अगस्त से रोज सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रत्येक जिले के सिविल सर्जन कार्यालय पर निरंतर धरना, प्रदर्शन किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 20:51 IST
हिसार: एनएचएम कर्मचारियों को चार माह से नहीं मिला वेतन, काले रंग की राखी बंधवा कर जताएंगे विरोध #SubahSamachar