वीजा फर्जीवाड़ा: बरेली में नाइजीरियाई छात्र भेजा गया जेल, सूडान के अयूब की तलाश में पंजाब जाएगी पुलिस
बरेली में वीजा अवधि में विस्तार के लिए फर्जीवाड़ा के आरोपी नाइजीरिया के छात्र युसूफ बाला को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। फर्जीवाड़ा में यूसुफ का सहयोग करने वाले छात्र अयूब की गिरफ्तारी के लिए अब बृहस्पतिवार को पुलिस टीम पंजाब जाएगी। कुछ औपचारिकताएं पूरी न होने के कारण बुधवार को पुलिस टीम की रवानगी नहीं हो सकी। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि जांच की जा रही है। युसूफ का सहयोग करने वाले छात्र को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। यूनिवर्सिटी के होस्टल में उसके साथ रहने वाले कुछ विदेशी छात्रों से भी पूछताछ की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 19:29 IST
वीजा फर्जीवाड़ा: बरेली में नाइजीरियाई छात्र भेजा गया जेल, सूडान के अयूब की तलाश में पंजाब जाएगी पुलिस #SubahSamachar
