नहीं दिखा नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान का असर, 47 का चालान; VIDEO
शासन के निर्देश पर एक सितंबर से जिले में नो हेलमट नो फ्यूल नियम को लागू किया गया पर इसका असर दिखाई नहीं दिया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल मिलता रहा। अभियान को सफल बनाने के लिए परिवहन विभाग की टीम ने पेट्रोल पंपों पर जाकर बिना हेलमेट पेट्रोल लेने वालों का चालान किया। आरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ला ने बताया कि शासन के निर्देश पर एक सितंबर से नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। जिले में बिना हेलमेट के संचालित दो पहिया वाहनों को पेट्रोल न देने का अभियान चलाया गया। दो पहिया वाहन चालकों व पीछे बैठने वाले व्यक्तियों को भी हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करते हुए अभियान चालाया गया। पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट दो पहियों वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। हेलमेट का प्रयोग न करने वाले 47 दो पहियों वाहन चलाकों का चालान किया गया। अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम एसपी सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय विजय प्रकाश सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल, यात्रीकर अधिकारी कन्हैया गुप्ता, टीएसआई दिनेश यादव रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 20:13 IST
नहीं दिखा नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान का असर, 47 का चालान; VIDEO #SubahSamachar