सात दिनों से बालीचौकी में न बिजली, न पानी और न ही संचार सुविधा, हालात गंभीर

बालीचौकी उपमंडल में बीते एक सप्ताह से न तो बिजली है, न पानी और न ही संचार सेवा। एक सप्ताह से यहां हालात दिनों दिन गंभीर होते जा रहे हैं। आलम यह हो गया है कि क्षेत्र के लोगों को मदद मांगने के लिए कई किलोमीटर का पैदल सफर करके बालीचौकी पहुंचना पड़ रहा है। बालीचौकी निवासी दुनी चंद भारद्वाज और कौर सिंह ने औट पहुंचकर वहां पर अपना मोबाइल फोन चार्ज करने के बाद पत्रकारों के साथ अपने क्षेत्र के हालातों को साझा किया। बताया कि बीते दिनों जब बारिश हुई तो उससे क्षेत्र का सारा संपर्क ही कट गया। हालांकि, सड़क सुविधा को बहाल कर दिया गया है लेकिन क्षेत्र में न तो बिजली बहाल हो पाई और न ही संचार सेवा। पानी के लिए भी लोगों को बरसात के पानी या फिर प्राकृतिक जल स्त्रोतों से गुजारा करना पड़ रहा है। क्षेत्र में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई गिरने की कगार पर हैं। दूर-दराज के इलाकों में जो नुकसान हुआ है उसकी तो कोई जानकारी भी नहीं आ पा रही है। इन क्षेत्रों में राशन की समस्या भी उत्पन्न होने लग गई है। संचार सुविधा न होने से लोगों को अपनी समस्याएं बताने के लिए कई किलोमीटर का पैदल सफर तय करके उपमंडल मुख्यालय तक आना पड़ रहा है। वहीं, एडीएम मंडी डाॅ. मदन कुमार ने बताया कि बालीचौकी क्षेत्र के लिए सेवाएं बाधित हुई हैं, उनकी बहाली के लिए प्रशासन और संबंधित विभागों की टीमें दिन-रात मैदान में जुटी हुई हैं। स्वयं भी मौके पर जाकर सारी स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। लोगों को राशन आदि की समस्या न हो, इसके लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। जल्द ही बिजली और संचार की सेवाएं बहाल हो जाएंगी, इसके लिए दिन रात कार्य जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 14:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सात दिनों से बालीचौकी में न बिजली, न पानी और न ही संचार सुविधा, हालात गंभीर #SubahSamachar