नूंह: साइबर थाना की बड़ी कार्रवाई, फर्जी सिम और मोबाइल से ठगी का आरोपी गिरफ्तार

जिला पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में थाना साइबर क्राइम नूंह की टीम ने एक और साइबर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद इब्राहिम उर्फ संजय निवासी रावलकी मुबारिकपुर थाना शहर पुन्हाना के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले इसी मामले में आरोपी मौसिम पुत्र जाहिद निवासी रहीड़ा थाना सदर पुन्हाना को गिरफ्तार किया गया था। दोनों पर फर्जी सिम और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके लोगों से धोखाधड़ी करने, नकली सोशल मीडिया व पेमेंट एप के जरिए आमजन को ठगने के गंभीर आरोप हैं। 27 अगस्त को साइबर क्राइम नूंह की टीम सिकरावा पुन्हाना मोड़ पर साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु मौजूद थी।उसी दौरान सूचना मिली कि मौसिम नाम का युवक फर्जी सिम और मोबाइल का उपयोग कर ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर रेड की और आरोपी को काबू कर लिया, तलाशी लेने पर दो मोबाइल फोन बरामद हुए। जिनकी जांच करने पर उनमें संदिग्ध क्यूआर कोड, फर्जी फोन पे/गूगल पे अकाउंट्स और नकली एप पाए गए। इसके अलावा कई फर्जी सिम कार्ड भी मिले जिनके जरिए आरोपी ऑनलाइन फ्रॉड कर रहा था। बरामद सबूतों के आधार पर मौसिम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए आरोपी के बयानों और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर उसके साथी मोहम्मद कैफ का नाम सामने आया। जांच टीम ने कैफ को भी नियमानुसार गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिला पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि साइबर अपराधियों के खिलाफ नूंह पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। आमजन को भी जागरूक रहने की जरूरत है और किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या लेन-देन की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 18:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नूंह: साइबर थाना की बड़ी कार्रवाई, फर्जी सिम और मोबाइल से ठगी का आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar