पूर्व विधायक की फिल्मी गिरफ्तारी: ईडी ने दौड़ाकर पकड़ा, जमीन से नहीं उठा तो काॅलर पकड़ उठाया; Video

1500 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को ईडी ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। यह भी पढ़ें:टूट गए आशियाने:चंडीगढ़ की जनता कॉलोनी में चला बुलडोजर, दिन चढ़ते ही कार्रवाई; लोगों ने नहीं किया विरोध वीडियो में दिख रहा है कि छाैक्कर होटल से भागने की कोशिश कर रहे हैं और ईडी के अधिकारी उन्हें दाैड़ाकर पकड़ते हैं। ईडी जब पूर्व विधायक को दिल्ली में गिरफ्तार करने पहुंची तो वे एक बार में बैठे थे। अधिकारियों को देख वे भागने लगे। इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया, इस दाैरान पूर्व विधायक नीचे गिर गए। इस दौरान उन्होंने फिर से भागने की कोशिश की, लेकिन ईडी ने उन्हें पकड़ कर जमीन पर बैठा दिया। इसके बाद पूर्व विधायक उठने में आनाकानी करने लगे तो ईडी अधिकारियों ने उनकी शर्ट का कॉलर पकड़ा और उठा दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पूर्व विधायक की फिल्मी गिरफ्तारी: ईडी ने दौड़ाकर पकड़ा, जमीन से नहीं उठा तो काॅलर पकड़ उठाया; Video #CityStates #Chandigarh-haryana #ViralVideo #FormerMlaDharmSinghChokkarArrest #Ed #SubahSamachar