Kullu News: पुलिस और बीआरओ के बीच विवाद का वीडियो वायरल

केलांग (लाहौल-स्पीति)। मनाली-लेह सामरिक सड़क मार्ग की बहाली में देरी के कारण लाहौल और लद्दाख का पर्यटन कारोबार प्रभावित हो गया है। इस मामले को लेकर लाहौल स्पीति पुलिस और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के बीच विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिस जवान बीआरओ पर आरोप लगाते हुए कहता है कि उन्होंने जानबूझकर सड़क पर बर्फ के ढेर लगा दिए, जबकि बीआरओ के जवान हिमखंड गिरने की वजह से बर्फ का ढेर लगने की बात कह रहे हैं। सोमवार को लाहौल-स्पीति पुलिस की एक टीम सरचू तक सड़क मार्ग का जायजा लेने पहुंची थी। वापसी के दौरान किलिंग सराय के पास सड़क पर बर्फ का ढेर पाया गया, जिसे पुलिस ने बेलचों की मदद से हटाया। इस पर पुलिस और बीआरओ जवानों के बीच बहस हुई। पुलिस का कहना है कि सीमा सड़क संगठन ने सरचू तक बर्फ हटा लिया है, लेकिन बीआरओ की ओर से अभी तक सड़क मार्ग पर ट्रैफिक शुरू करने के लिए क्लीयरेंस नहीं मिला है। पुलिस का दावा है कि बीआरओ के बड़े डंपर सरचू तक आसानी से पहुंच रहे हैं, जबकि छोटे वाहनों को वहां जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। एक पुलिस जवान ने कहा कि छोटे वाहन भी आसानी से सरचू तक पहुंच सकते हैं।मनाली-लेह सड़क बंद होने से पर्यटन पर असरमनाली-लेह सड़क मार्ग बीते साल 23 अप्रैल को खोला गया था, लेकिन इस बार सड़क अभी भी बंद है। लाहौल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष तंजिन करपा ने कहा कि इस देरी से लद्दाख के साथ लाहौल का पर्यटन भी प्रभावित हो गया है। लद्दाख जाने वाले पर्यटक लाहौल में एक रात ठहरते थे, लेकिन अब होटलों, होम स्टे और कैंपों में सूनापन है। डीएसपी केलांग राज कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों की बात सुनी जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 17:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: पुलिस और बीआरओ के बीच विवाद का वीडियो वायरल #KulluNews #KulluManaliNews #KulluTodayNews #SubahSamachar