Mandi News: नशे में धुत पुलिस कर्मचारी का वीडियो वायरल, जांच जारी

मंडी। एक पुलिस कर्मचारी का वर्दी में नशे की हालत में वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो बीते मंगलवार रात 10:30 बजे मंडी बस स्टैंड का बताया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।प्रत्यक्षदर्शी ईश्वन जोली बताया कि मनाली से समालखा जा रही एक वोल्वो बस को मंगलवार रात को बिंद्रावनी के पास पुलिस कर्मचारी ने रोककर बस चालक का ड्राइविंग लाइसेंस ले लिया।यात्रियों व चालक ने कई बार अनुरोध किया कि उन्हें आगे जाने दिया जाए लेकिन कर्मचारी ने किसी की बात नहीं सुनी। करीब डेढ़ घंटे तक यात्री इंतजार करते रहे जिससे यात्रियों में गुस्सा बढ़ता गया। इस दौरान बस में सवार 32 यात्री परेशान हो गए और उन्होंने पुलिस कर्मी के खिलाफ विरोध शुरू दिया। वायरल वीडियो में भी लोग पुलिसकर्मी को साफ लाइसेंस देने की बात करते हुए सुन रहे हैं। वीडियो में शराब पीने का भी जिक्र किया है।प्रत्यक्षदर्शी ईश्वन जोली ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे बाद लाइसेंस मिलने के बाद वोल्वो बस आगे रवाना हो पाई। एएसपी एलआर सचिन हीरेमठ ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। जांच के बाद ही सब साफ हो पाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 22:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: नशे में धुत पुलिस कर्मचारी का वीडियो वायरल, जांच जारी #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar