Ludhiana News: दुकान पर लूट का वीडियो वायरल, पूर्व विधायक अंगुराल ने उठाए सवाल
संवाद न्यूज एजेंसीजालंधर। जालंधर वेस्ट हलके के पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने लॉटरी की दुकान में लूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सुरक्षा पर सवाल उठाए। वीडियो में हथियारबंद लुटेरे दुकान में घुसकर कर्मचारियों को धमकाते दिख रहे हैं। एक युवक दातर लहराते हुए कर्मचारियों से कह रहा है- पैसा निकाल दो, नहीं तो गोली मार दूंगा। इसी दौरान दूसरा युवक गल्ला खोलकर नकदी निकालता है और नोटों को जेबों में ठूंसता नजर आता है। पूरी वारदात के दौरान दुकान का शटर नीचे कर दिया जाता है। पूर्व विधायक अंगुराल ने वीडियो के साथ दावा किया है कि शहर में लॉटरी का कारोबार खुलेआम चलता है जबकि पुलिस यह कहकर पल्ला झाड़ लेती है कि जालंधर में कहीं भी लॉटरी नहीं चल रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 20:09 IST
Ludhiana News: दुकान पर लूट का वीडियो वायरल, पूर्व विधायक अंगुराल ने उठाए सवाल #VideoOfShopRobberyGoesViral #FormerMLAAnguralRaisesQuestions #SubahSamachar
