Mandi News: स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, बाइकर का 2500 का चालान
सुंदरनगर (मंडी)। सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी के वायरल एक वीडियो के आधार पर सुंदरनगर पुलिस ने खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर एक बाइकर का 2,500 रुपये का ऑनलाइन चालान किया है।डीएसपी सुंदरनगर की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार शाम लगभग 4:30 बजे महाराणा प्रताप चौक से पुराना बस अड्डा मार्ग की व्यस्त सड़क पर युवक चलती बाइक का हैंडल छोड़कर लापरवाही से बाइक चलाते हुए ठुमके लगाता दिखाई दिया। पीछे चल रही एक कार में बैठे व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।वीडियो सामने आते ही पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेकर युवक की पहचान की और नियमानुसार चालान जारी किया। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि युवक खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए गैर-जिम्मेदाराना तरीके से बाइक चला रहा था। इस तरह की हरकतें न केवल स्टंट करने वाले, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 17:38 IST
Mandi News: स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, बाइकर का 2500 का चालान #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar